Advertisement

सिरमौर में डेंगू का प्रकोप फिर बढ़ा। लोग नहीं हैं स्वास्थ्य के प्रति सचेत।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 07 अक्तूबर। जिले के मैदानी क्षेत्रों में डेंगू फिर जोर पकड़ने लगा है। शनिवार को जिले में 23 नए मामले डेंगू के आये हैं। इसके अलावा ऊँचाई वाले क्षेत्रों से एक नया मामला स्क्रब टायफस का आया है। जिले में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के मामले आ रहे हैं। कुछ डेंगू के मामले ददाहू क्षेत्र से भी आ रहे हैं। बहरहाल, डेंगू की रोकथाम में जागरूकता का अभाव बाधक बना हुआ है। लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर बीमारी की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि शनिवार को जिले में 23 नए मामले डेंगू और एक मामला स्क्रब टायफस का आया है। लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।