दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
04 अक्तूबर। जिला काँगड़ा के धर्मशाला में विश्व कप मैचों से ठीक पहले दीवार पर खालिस्तान समर्थकों ने नारे लिखने शुरू कर दिए। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जलशक्ति विभाग के कार्यालय की दीवार पर स्प्रे पेंट से कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लिख दिया और फरार हो गए। इस बारे में एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसपी वीर बहादुर और एसपी लखनपाल मौके पर पहुँचे। साथ ही धर्मशाला थाने की टीम भी मौके पर पहुँची। मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर तफ्तीश को आगे बढ़ाया और दीवार पर लिखे नारे को दोनों पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मिटा दिया गया। ये पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी विधानसभा तपोवन की दीवार पर नारे लिखकर खालिस्तान का झंडा लगा दिया गया था।
धर्मशाला में लिख दिया खालिस्तान समर्थन में नारा। पुलिस ने मिटाया नारा, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
