धर्मशाला पहुँची अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम। स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर होंगे स्थापित।

इस खबर को सुनें

हिमाचल की खबर

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
04 अक्तूबर। काँगड़ा जिले के धर्मशाला स्टेडियम में 7 अक्तूबर से क्रिकेट मैच शुरू होंगे। इसके लिए बुधवार दोपहर को अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुँची, जहां से टीम ताज होटल के लिए रवाना हुई। बहरहाल, धर्मशाला में होने वाले तीनों क्रिकेट मैचों की टिकटें ऑफलाइन मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर स्थापित होंगे। लिहाज़ा टिकटें वीरवार से काउन्टर पर मिलनी शुरू हो जाएंगी। जहां सभी क्रिकेट प्रेमी वीरवार सुबह 10 बजे से मैच की टिकटें खरीद सकेंगे। बता दें कि काउन्टर पर 7, 10 और 17 अक्तूबर को खेले जाने वाले तीन मैचों की टिकटें ही उपलब्ध होंगी। वीरवार सुबह से अफगानिस्तान की टीम स्टेडियम में 7 तारीख को होने वाले मैच के लिए अभ्यास भी करेगी। आने वाली 7 अक्तूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच विश्व कप का मुकाबला होगा। 10 अक्तूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला होगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now