जिला सिरमौर में सड़क हादसों के दो मामले, दो लोग घायल; पुलिस ने दर्ज किए मामले
नाहन/रेणुका जी (सिरमौर)।
जिला सिरमौर में दो सड़क हादसे सामने आए हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए इन दो सड़क हादसों में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला जिला सिरमौर सड़क हादसा पुलिस थाना रेणुका जी क्षेत्र के अंतर्गत खालाक्यार-लठियाणा बाई फ्रिकेशन के समीप पेश आया। जानकारी के अनुसार गगन पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी गांव क्यारटा पिपल्टी, जिला सिरमौर, अपनी स्कूटी नंबर HP79-1877 पर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से नियंत्रण खोने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे गगन सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में पुलिस थाना रेणुका जी में धारा 281 व 125(a) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
🔴 Also Read : चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा: बबेली में कार पैरापिट से टकराई, 5 साल के बच्चे समेत 3 पर्यटकों की Tragic Death
दूसरा सड़क हादसा पुलिस थाना सदर नाहन क्षेत्र में दोसड़का (शक्तिनगर) के पास हुआ। यहां सोहिल अली पुत्र लियाकत अली, निवासी कुन्दन का बाग नाहन, जिला सिरमौर, अपनी गाड़ी को गलत दिशा में चला रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में सोहिल अली घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
🔴 Also Read : पशु पालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यप्रणाली का विवरण!
इस मामले में भी पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 281 व 125(a) BNS के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने दोनों हादसों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों की जांच जारी है और दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
उधर, जिला सिरमौर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के मामलों को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।
