जोहड़ो के पास माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 ग्राम चिट्टा बरामद
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान जोहड़ो क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिसे जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवारों के पास से 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
Also Read : Bilaspur RLA Branch Scam: दिल्ली क्राइम ब्रांच की दबिश, सीनियर असिस्टेंट गौरव फरार, उच्च स्तरीय जांच शुरू
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इमरान पुत्र जमील अहमद, निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब और रबिल हुसैन पुत्र शमशेर अली, निवासी मिश्रवाला, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में दोनों नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं।
इस मामले में पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 व 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा 12 ग्राम चिट्टा बरामद मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
Also Read : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
सिरमौर पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी सूरत में नशा कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
