शोघी में चिट्टा बरामद, शिमला पुलिस के कांस्टेबल समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
शिमला। शोघी क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शिमला पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में शिमला पुलिस के एक कांस्टेबल सहित तीन लोगों को 9.480 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम को सूचना मिली थी कि एक वाहन के माध्यम से चिट्टा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर 21 और 22 जनवरी की मध्यरात्रि को शोघी में नाकाबंदी की गई। इस दौरान सोलन की ओर से आ रहे वाहनों की गहन जांच की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध एप्लाइड फॉर वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन सवार तीनों आरोपियों के कब्जे से 9.480 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
Also Read : Aaj Ka Rashifal 23 January 2026: मेष से मीन तक जानें सभी 12 राशियों का Big Update
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश कुमार निवासी गांच चाड़ना जिला सिरमौर, राहुल कुमार निवासी जुन्गा और गौरव भारद्वाज निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। इनमें से राहुल कुमार शिमला पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मामले की आगामी कार्रवाई के लिए केस थाना बालूगंज को सौंप दिया गया है।
शिमला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक छह पुलिस कर्मियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो पंजाब पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाए थे और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।
Also Read : बैंकिंग और बीमा से संबंधित सेवाओं की जानकारी।
नशे के जाल में सरकारी कर्मचारी भी शामिल
जिले में चिट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक 28 सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें डॉक्टर, बैंक अधिकारी, पुलिस कर्मी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। शिमला पुलिस ने 27 कर्मचारियों की सूची आगे की कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को भेज दी है।
सरकारी कर्मचारियों का नशा तस्करी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त पाया जाना पुलिस और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। यह दर्शाता है कि चिट्टे का जाल युवाओं और समाज के हर वर्ग को किस कदर अपनी गिरफ्त में ले चुका है।
एसएसपी शिमला संजीव कुमार ने बताया कि शोघी में नाकाबंदी के दौरान 9.480 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान को और तेज करेगी।
