Table of Contents
चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा: बबेली में कार पैरापिट से टकराई, मासूम समेत तीन पर्यटकों की मौत
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा एक बार फिर दर्दनाक रूप में सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर कुल्लू और मनाली के बीच बबेली क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच साल के बच्चे सहित तीन पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए छह पर्यटक एक कार में सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बबेली के पास अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे बने पैरापिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आईटीबीपी जवान बने देवदूत
चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात आईटीबीपी के जवान तुरंत राहत कार्य में जुट गए। जवानों ने घायलों को बाहर निकाला और अपनी एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन पर्यटकों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : चंबा में बड़ा हादसा टला: बिना ड्राइवर खड़ी बस अचानक चली, खाई में गिरी
मृतकों की पहचान
हादसे में सोनिया अरोड़ा पत्नी साहिल अरोड़ा निवासी रोहिणी, दिल्ली, पांच वर्षीय दीवांश पुत्र सचिन अरोड़ा और 27 वर्षीय साक्षी की मौत हो गई। वहीं, सचिन अरोड़ा, उनकी 11 वर्षीय बेटी अभिका और साहिल वर्मा घायल हुए हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की जरूरत को रेखांकित करता है, खासकर चंडीगढ़-मनाली एनएच हादसा जैसे व्यस्त और संवेदनशील मार्गों पर।
