नाहन में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ली जिला योजना, विकास व 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
नाहन (सिरमौर), 22 जनवरी। उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी सहित जिला स्तरीय सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए, ताकि समन्वय से जिले को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने गैर-सरकारी सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को बैठक में रखें, जिससे उनका समयबद्ध समाधान हो सके।
🔴 ये भी पढ़ें : Big Update | 10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट जरूरी, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय: उपायुक्त प्रियंका वर्मा
🔴 ये भी पढ़ें : पशु पालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यप्रणाली का विवरण!
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर में स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है। सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए रिक्त पदों को भरने के निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4,333 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2025-26 के दौरान जिला सिरमौर में 1,03,802 जॉब कार्ड जारी किए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 35 स्वयं सहायता समूहों का गठन अथवा पुनर्जीवन किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा 486.68 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 3 लाख 16 हजार पौधों का रोपण किया गया।
लोक वितरण प्रणाली के तहत वर्ष 2025-26 में 25,876 टन अनाज आवंटित किया गया, जबकि अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को 13,347 टन तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 2,074 टन अनाज वितरित किया गया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 2,132 आवासों का निर्माण किया गया है। वर्ष 2025-26 में अब तक 261 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा जिले में 859 नए विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से 45 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 172.33 मिलियन यूनिट बिजली का वितरण किया गया तथा 231 पंप सेट सक्रिय किए गए हैं।
शहरी निकायों की समीक्षा बैठक भी आयोजित
इसके उपरांत उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शहरी स्थानीय निकायों की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिला सिरमौर के सभी शहरी निकायों में संचालित केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत राजगढ़ में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर उसका निपटारा किया जा रहा है। नगर परिषद पांवटा साहिब और नगर पंचायत राजगढ़ में “स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर” अभियान के तहत कचरा प्रबंधन को लेकर समाधान शिविर भी आयोजित किए गए हैं।
राजगढ़ में ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी विकास विभाग के नाम भूमि स्थानांतरित कर दी गई है। वहीं नगर परिषद नाहन क्षेत्र में ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों को चिन्हित कर उन्हें धरोहर घोषित करने के लिए शहरी विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि उनका संरक्षण और रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।
