10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट करवाना जरूरी : उपायुक्त प्रियंका वर्मा
नाहन (सिरमौर), 22 जनवरी 2026: उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा है कि जिन नागरिकों का आधार कार्ड दस वर्ष पहले बना है और उसके बाद कभी आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया गया, उन्हें जल्द अपने दस्तावेज अपडेट करवाने चाहिए। ऐसा न करने पर भविष्य में आधार सत्यापन के दौरान परेशानी आ सकती है। यह जानकारी उन्होंने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। वहीं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाना भी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 5 या 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने के दो वर्ष के भीतर आधार कार्ड अपडेट नहीं किया गया, तो आधार निष्क्रिय भी हो सकता है।
🔴 Also Read : चंबा में बड़ा हादसा टला: बिना ड्राइवर खड़ी बस अचानक चली, खाई में गिरी
🔴 Also Read : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
प्रियंका वर्मा ने कहा कि 5 और 15 वर्ष की आयु के बाद बच्चों के चेहरे की फोटो, मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट और पते का आधार कार्ड अपडेट आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष की आयु तक अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आज के समय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं और ऑनलाइन आवेदनों में आधार कार्ड अपडेट होना बेहद जरूरी है। एनटीए, नीट, आईटी, यूपीएससी और सीयूईटी जैसी परीक्षाओं में आवेदन के दौरान आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। यदि आवेदक का बायोमैट्रिक या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो प्रमाणीकरण असफल हो सकता है।
बैठक में यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय से अभिषेक कुमार सहित जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
