बिना चालक खड़ी बस अचानक लुढ़की
यात्रियों में मची अफरा-तफरी; खाई में गिरने से टला बड़ा हादसा
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। भटियात विधानसभा क्षेत्र के समोट कस्बे में यात्रियों से भरी एक निजी बस अचानक बिना चालक के चल पड़ी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समोट–ददरियाड़ा रूट पर चलने वाली यह निजी बस सुबह करीब नौ बजे समोट टैक्सी स्टैंड के समीप सड़क किनारे खड़ी थी। बस चालक उस समय वाहन में मौजूद नहीं था और दूसरी बस से आने वाली सवारियों का इंतजार किया जा रहा था। इसी दौरान बस अचानक न्यूट्रल हो गई और ढलान होने के कारण अपने आप आगे सरकने लगी।
🔴 Also Read : हिमाचल में निजी बीएड कॉलेजों का संकट, 1,019 सीटें खाली; कोर्स बंद करने पर विचार | Big Update
🔴 Also Read : हिमाचल प्रदेश खेल एवं युवा सेवा से जुड़े मामले, योजनाएं और अन्य विवरण!!
बस के चलने की भनक लगते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब 30 से 40 मीटर तक सड़क पर सीधी लुढ़कती रही और फिर एक प्राकृतिक जल स्रोत के पास खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में उस समय लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि घबराहट और मामूली चोटों के चलते कुछ यात्रियों को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। चंबा के पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई थी। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
