Table of Contents
हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई सरकारी स्कूल लोगो बनाएं, 25 हजार का पाएं पुरस्कार
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सीबीएसई से संबद्ध सभी सरकारी स्कूलों को एक समान पहचान देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक लोगो के निर्माण के लिए प्रदेशवासियों से रचनात्मक डिज़ाइन आमंत्रित किए हैं। चयनित लोगो को राज्य के सभी सीबीएसई संबद्ध सरकारी स्कूलों में अनिवार्य रूप से अपनाया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार, अनुशासन और समावेशी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक एवं भौगोलिक विशेषताओं को दर्शाना है। इसमें छात्र, शिक्षक, प्रोफेशनल ग्राफिक डिज़ाइनर, कलाकार और आम नागरिक बिना किसी प्रवेश शुल्क के भाग ले सकते हैं।
🔴 ये भी पढ़ें : बिल नहीं भरा तो स्मार्ट मीटर से कटेगा बिजली कनेक्शन, दाड़लाघाट विद्युत उपमंडल की 1 Big Warning
🔴 Also Read : उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी और अन्य संसाधनों का पूर्ण विवरण!
शिक्षा निदेशालय के अनुसार चयनित लोगो को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। लोगो ऐसा होना चाहिए जो शिक्षा, ज्ञान, विकास और भविष्य निर्माण का प्रतीक बने। साथ ही यह सरकारी व शैक्षणिक उपयोग के अनुरूप हो और यूनिफॉर्म, प्रमाणपत्र, वेबसाइट, सोशल मीडिया, साइनबोर्ड और स्टेशनरी पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
सरल, गरिमामय और मौलिक डिजाइन अनिवार्य
शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि प्रस्तावित लोगो पूरी तरह मौलिक होना चाहिए। किसी भी धार्मिक, राजनीतिक या कॉपीराइट सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। डिजाइन सरल, संतुलित और ऐसा हो जो छोटे से छोटे आकार में भी स्पष्ट दिखाई दे।
प्रतिभागियों को लोगो जेपीईजी या पीएनजी फॉर्मेट (हाई रेजोल्यूशन) में भेजना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकेगा। इसके साथ अधिकतम 150 शब्दों का कॉन्सेप्ट नोट देना अनिवार्य होगा, जिसमें डिजाइन की सोच और प्रतीकात्मकता स्पष्ट की गई हो।
लोगो का चयन विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति द्वारा किया जाएगा। चयन के दौरान रचनात्मकता, प्रतीकात्मक प्रस्तुति, सरलता और दीर्घकालिक उपयोगिता जैसे मानकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
30 जनवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टि
लोगो भेजने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2026 को की जाएगी। सभी प्रविष्टियां ई-मेल के माध्यम से cbseaffiliationhp@gmail.com पर भेजनी होंगी। ई-मेल में प्रतिभागी का नाम, पता, संपर्क विवरण और डिजाइन की मौलिकता संबंधी घोषणा शामिल करना अनिवार्य है।
सीबीएसई स्कूलों की तैयारियों की होगी समीक्षा
इस बीच, प्रदेश के सीबीएसई सरकारी स्कूलों की स्थिति और तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शुक्रवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शिक्षा सचिव और सभी संबंधित निदेशक उपस्थित रहेंगे। इसमें शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की समय-सीमा, स्कूलों की संबद्धता से जुड़े अपडेट और अन्य प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।
