नाहन चौगान में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, विधान सभा अध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता
नाहन (सिरमौर), 21 जनवरी। जिला सिरमौर के ऐतिहासिक नाहन चौगान में 26 जनवरी, 2026 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के तहत मुख्य अतिथि का कार्यक्रम प्रातः 10:40 बजे यशवंत चौक से प्रारंभ होगा, जहाँ वह डॉ. वाई.एस. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात 10:45 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बिल नहीं भरा तो स्मार्ट मीटर से कटेगा बिजली कनेक्शन, दाड़लाघाट विद्युत उपमंडल की 1 Big Warning
उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे नाहन चौगान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे तथा इसके बाद आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा।
मार्चपास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहेंगे।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे नाहन चौगान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह व गरिमा के साथ मनाएं।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है।
