बिल नहीं चुकाया तो स्मार्ट मीटर से अपने आप कटेगा बिजली कनेक्शन
सोलन। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों के शीघ्र भुगतान को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली कनेक्शन स्वतः बंद कर दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ई. विमल अत्री ने बताया कि बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने समय पर बिल जमा नहीं किया, उनके स्मार्ट मीटर से जुड़ी आउटगोइंग लाइन से बिजली आपूर्ति अपने आप बंद हो जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को जिस तिथि तक का बिल बना होगा, उस अवधि का पूरा बकाया एकमुश्त जमा करना अनिवार्य होगा।
🔴 ये भी पढ़ें : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में दड़ा सट्टा लगाते एक आरोपी गिरफ्तार, 2040 रुपये बरामद | Big Action
🔴 ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से कनेक्शन कटने के बाद बिजली पुनः चालू करवाने के लिए उपभोक्ता को 250 रुपये की अलग से रसीद जमा करवानी होगी। यह रसीद कार्य दिवस में दोपहर 2:30 बजे तक जमा करनी आवश्यक होगी, जिसके लगभग 30 मिनट बाद बिजली आपूर्ति स्वतः बहाल हो जाएगी।
सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को अब भौतिक या मुद्रित बिजली बिल घर पर नहीं दिया जाएगा। बिजली बिल उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन माध्यम से भेजा जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है या बदल चुका है, वे नजदीकी बिजली बोर्ड कार्यालय में जाकर जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।
उपभोक्ता अपने बिजली बिल को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के आधिकारिक मोबाइल एप के जरिए भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप के साथ-साथ भीम एप, गूगल पे, अमेजन पे, पेटीएम, फोन पे, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी कर सकते हैं।
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने, अनावश्यक असुविधा से बचने और विभाग के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
