कालाअंब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.06 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7.06 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। इस कार्रवाई से कालाअंब क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र भीम सिंह, निवासी मकान नंबर 660, वार्ड नंबर 4, मॉडल टाउन भूना, थाना व तहसील भूना, जिला फतेहाबाद (हरियाणा) तथा शुभम उर्फ शुभी पुत्र सतीश कुमार, निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाआंब, डाकघर हमीदपुर, तहसील व थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।
🔴 Also Read : कालाअंब में चिट्टे के खिलाफ ग्राम सभा, युवाओं को नशे से दूर रखने का लिया संकल्प | 1 Big War Against चिट्टा
🔴 Also Read : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
बताया जा रहा है कि पुलिस थाना कालाआंब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना कालाआंब में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 और 61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और नशा तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं, आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड लिया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कालाआंब क्षेत्र में नशे के इस अवैध कारोबार में इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि कालाआंब सहित पूरे जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।
