कालाअंब में चिट्टे की तस्करी के खिलाफ ग्राम सभा में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता
पुलिस ने सूचना देने वाले की गोपनीयता का दिया भरोसा
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को चिट्टे के खिलाफ एक प्रभावी ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कालाअंब के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर चिट्टे जैसी घातक नशे की प्रवृत्ति के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया।
ग्राम सभा के दौरान क्षेत्र में बढ़ते चिट्टा सेवन और तस्करी की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने युवाओं को चिट्टा व अन्य मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए ठोस और व्यावहारिक उपायों पर मंथन किया। नशा निवारण कमेटी के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को चिट्टे के भयावह सामाजिक, शारीरिक और मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी दी तथा समाज को सतर्क और जागरूक रहने की अपील की।
Also Read : जिला सिरमौर के पुरुवाला में 5 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज | Strong Action by Police
बैठक में पंचायत क्षेत्र में सुझाव पेटी स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, ताकि लोग चिट्टा से संबंधित सूचनाएं बिना भय के साझा कर सकें। इस अवसर पर नशा निवारण कमेटी के पदाधिकारी एवं पुलिस थाना कालाअंब के सहायक उप निरीक्षक करनेल सिंह ने कहा कि यदि किसी को चिट्टा की तस्करी या सेवन से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वह नशा निवारण कमेटी या पुलिस को अवश्य सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
Also Read : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
वहीं, नशा निवारण कमेटी की सदस्य एवं कालाअंब स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता देवी ने कहा कि चिट्टा सहित अन्य नशीले पदार्थों पर पूर्ण रोक के लिए जन सहयोग बेहद आवश्यक है। बच्चों और युवाओं को इसके घातक प्रभावों के प्रति जागरूक करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने चिट्टा के खिलाफ एक स्वर में आवाज बुलंद की है।
उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सुभाष चौधरी, राजपाल, बिट्टू, सुदेश, रक्षा देवी, मलखान, मजीद खान, राजेश, जितेंद्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
