हिमाचल: आंगन में खेलते समय पानी से भरे टब में गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत गांव तारंगला में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। घर के आंगन में खेल रही करीब ढाई वर्षीय बच्ची की टब में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची हिताक्षी सुबह अपने घर के आंगन में खेल रही थी, जबकि उसकी मां वर्षा घर के बाथरूम में कपड़े धोने में व्यस्त थी। खेलते-खेलते मासूम अनजाने में पानी से भरे टब के पास पहुंच गई और संतुलन बिगड़ने से मुंह के बल टब में गिर गई। कुछ ही पलों में यह हादसा इतना गंभीर हो गया कि टब में डूबने से बच्ची की मौत हो गई।
Also Read : अंब में खड्ड से मिला संदिग्ध हालात में युवक का शव, 25 वर्षीय युवक की मौत से मचा हड़कंप
जब तक मां की नजर बच्ची पर पड़ी, तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची के रोने की आवाज न आने पर मां ने बाहर आकर देखा तो मासूम बेसुध अवस्था में टब में पड़ी थी। शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्ची के पिता केशू राजपूत (संजय कुमार) सरकाघाट क्षेत्र में एक ब्लॉगर हैं। इकलौती संतान की टब में डूबने से बच्ची की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में मंडी शहर में हुए तेजाब कांड की पीड़िता ममता बच्ची के पिता की बुआ थीं, जिससे परिवार पहले ही कठिन दौर से गुजर रहा था।
Also Read : बैंकिंग और बीमा से संबंधित सेवाओं की जानकारी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार परिजनों की ओर से किसी भी तरह के संदेह की बात सामने नहीं आई है। मामले में बीएनएसएस की धारा-194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक के बाद एक दुखद घटनाओं से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में टब में डूबने से बच्ची की मौत के बाद शोक की लहर है और हर कोई परिवार के प्रति संवेदना जता रहा है।
