काम पर जाने की बात कहकर निकला था युवक, संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला
पुलिस जांच में जुटी
ऊना। अंब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव जिज्जर में मंगलवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय खड्ड से बरामद शव की पहचान 25 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो जिज्जर लोहारा गांव का रहने वाला था। मृतक प्रवीण कुमार, जोगिंद्र पाल का पुत्र बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार प्रवीण सोमवार को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रात करीब 10 बजे उसकी अपनी मां से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने जल्द घर पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल संपर्क से बाहर हो गया। पूरी रात इंतजार के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
Also Read : त्रिलोकपुर शक्ति पीठ में दर्शन के लिए पहुंचे 01 बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत | Very Sad Incident
Also Read : ताज़ा खबरों से update रहने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ें 👉 click Here
मंगलवार सुबह गांव के एक युवक ने खड्ड में संदिग्ध हालात में युवक का शव औंधे मुंह पड़ा देखा। इसकी जानकारी तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से प्रवीण को सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने के मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि गांव में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
