नाहन में नए जिला कल्याण अधिकारी ने संभाला कार्यभार
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला को नया जिला कल्याण अधिकारी मिल गया है। गावा सिंह नेगी ने जिला कल्याण अधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके पदभार संभालने से जिले में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर नई उम्मीद जगी है।
गावा सिंह नेगी मूल रूप से जिला किन्नौर के लिप्पा गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपने शासकीय सेवाकाल की शुरुआत वर्ष 2010 में जनजातीय कल्याण अधिकारी के पद से की थी। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया। वर्ष 2022 में उन्हें जिला कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले जिला किन्नौर में अपनी सेवाएं दीं। इसके उपरांत वे जिला सोलन में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।
Also Read : नाहन में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर Strict Action, एसडीएम राजीव सांख्यान ने किया Inspection
नाहन में पदभार ग्रहण करने के बाद गावा सिंह नेगी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। जिला प्रशासन को उनसे कल्याणकारी योजनाओं के सुचारु और निष्पक्ष क्रियान्वयन की अपेक्षा है।
