पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
BNS की धाराओं में केस दर्ज
पांवटा साहिब (सिरमौर): उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा क्षेत्र में उस समय हुआ जब सड़क पार कर रही एक महिला अचानक वाहन के सामने आ गई, जिससे चालक उसे संभाल नहीं पाया और टक्कर हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम प्रसाद पुत्र श्री बरतू राम, निवासी गांव गड खास, डाकघर मलकेहड़, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि वह अपने वाहन से जा रहे थे, इसी दौरान एक महिला अचानक उनकी गाड़ी के आगे आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Also Read : जिला सिरमौर के पुरुवाला में 5 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज | Strong Action by Police
हादसे की सूचना मिलते ही माजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मृतका की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें : नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पांवटा साहिब क्षेत्र में सड़क हादसों को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
