मंडी में नशा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में 85.80 ग्राम चिट्टा बरामद
मंडी: मंडी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा बरामद किया है। दोनों मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पहला मामला बल्ह थाना क्षेत्र से जुड़ा है। देर रात नेरचौक इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक सफेद कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 74.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर कार चालक अब्दुल मोमिन पुत्र मोहम्मद अली, निवासी गांव डीनक, सुंदरनगर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read : Himachal HPU CDOE Fees Hike: एचपीयू के सीडीओई में पढ़ाई हुई महंगी, नए छात्रों की फीस 20% तक बढ़ी
Also Read : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
दूसरी कार्रवाई धनोटू थाना क्षेत्र में सामने आई है। एसटीएफ सेंट्रल रेंज मंडी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अक्षय पुत्र श्री कृष्ण चंद, निवासी जुगाहन, सुंदरनगर को रोका। जांच में उसके कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मंडी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई नियमों के अनुसार अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
