आर्यन, अंकित और लक्ष्य करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व
10वीं सब जूनियर नैशनल रगबी चैंपियनशिप में दिखाएंगे अपना दम
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के लिए खेल जगत से गर्व की खबर सामने आई है। जिला सिरमौर की पंचायत कोटड़ी व्यास के होनहार खिलाड़ी आर्यन, अंकित और लक्ष्य का चयन 10वीं सब जूनियर नैशनल रगबी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 20 से 22 जनवरी तक कालिंगा इंटरनेशनल स्टेडियम, भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन इंडियन रग्बी फुटबॉल फेडरेशन और ओडिशा रग्बी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
Also Read : किश्तवाड़ आतंकी घटना के बाद चंबा की 216 किलोमीटर लंबी सीमा पर High Alert, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनके चयन से न केवल पंचायत कोटड़ी व्यास बल्कि पूरे जिला सिरमौर में खुशी का माहौल है।
चयनित खिलाड़ियों में आर्यन पुत्र राजकुमार (उप कोटड़ी), अंकित पुत्र मुकेश और लक्ष्य पुत्र मान सिंह व्यास शामिल हैं। खिलाड़ियों के माता-पिता ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।
Also Read : हिमाचल प्रदेश खेल एवं युवा सेवा से जुड़े मामले, योजनाएं और अन्य विवरण!!
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोटड़ी व्यास क्षेत्र तेजी से एक उभरते हुए खेल केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यहां से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य शशि बाला, प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, शिक्षा विद सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अजय शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की भूमिका की भी सराहना करते हुए उन्हें विशेष बधाई दी।
ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा कि आर्यन, अंकित और लक्ष्य की यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूरे गांव को उन पर गर्व है।
