बद्दी में नवजात बच्चे की चोरी मामला: आरोपी दंपती को नोटिस पर छोड़ा, जांच जारी
बद्दी (सोलन)। बद्दी क्षेत्र के बिलांवाली गांव में सामने आए नवजात बच्चे की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती को नोटिस जारी कर जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहन जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बरोटीवाला क्षेत्र के बिलांवाली में निर्मल सिंह के मकान में बिहार के पटना की एक महिला और उत्तर प्रदेश के रामपुर की दूसरी महिला किराये पर रह रही थीं। पटना निवासी महिला पहले से तीन बेटियों की मां थी और यह उसका चौथा प्रसव था। वहीं, रामपुर की महिला की शादी को करीब नौ साल हो चुके थे, लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी।
Also Read : पंचायत चुनाव 2026: हिमाचल में 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज | Big Update
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के बीच यह सहमति बनी थी कि यदि पटना निवासी महिला को चौथी बेटी जन्म लेती है तो वह बच्ची रामपुर की महिला को सौंप दी जाएगी। इसी सहमति के चलते रामपुर की महिला ने गर्भावस्था के दौरान पटना की महिला की देखभाल की और हरसंभव मदद भी की।
9 जनवरी को पटना की महिला ने तीन बेटियों के बाद एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद महिला ने पहले की सहमति से पीछे हटते हुए बच्चे को देने से मना कर दिया। आरोप है कि 11 जनवरी को रामपुर की महिला ने अपने पति के साथ मिलकर नवजात को कमरे से चुपचाप उठा लिया।
शाम तक बच्चा वापस न लौटने पर मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंची, जहां से नवजात बच्चे को सुरक्षित बरामद कर बद्दी लाया गया।
Also Read : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी दंपती को नोटिस जारी कर जमानत पर छोड़ा गया है। फिलहाल नवजात बच्चा सुरक्षित है और बच्चे की कस्टडी व अन्य कानूनी पहलुओं को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।
