बिलासपुर: कार से 23.65 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक पुलिस गिरफ्त में
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भराड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिट्टा मामले में पुलिस ने एक कार से 23.65 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य से चिट्टे की खेप बिलासपुर क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रविवार रात बाडा दा घाट चौक के समीप सलोंह मार्ग पर विशेष नाका लगाया। करीब आठ घंटे तक पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखी।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
सोमवार सुबह एक कार नाके की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान कार के भीतर चालक सीट के पास लगी वायरिंग को हटाने पर छत के पास छुपाकर रखा गया चिट्टा बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ का वजन 23.65 ग्राम पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज ठाकुर और विशाल ठाकुर, निवासी भदरेट के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है। चिट्टा मामले को लेकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। बिलासपुर में बरामद चिट्टा मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना की है।
