जिला सिरमौर में आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज
कालाअंब और पांवटा साहिब से अवैध शराब बरामद
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी अधिनियम में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कालाअंब और पांवटा साहिब थाना क्षेत्रों में की गई, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
पहले मामले में कालाअंब पुलिस ने गश्त के दौरान जगीर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी गांव टपरियां, डाकघर काठेमाजरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) को काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 7 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कालाअंब में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब की तस्करी के संबंध में जांच जारी है।
दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने यशपाल सिंह निवासी मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि.प्र.) को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस संबंध में थाना पांवटा साहिब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।
दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि जिले में अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब के कारोबार पर किसी भी सूरत में लगाम लगाई जाएगी।
