सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान: सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी गुणवत्तायुक्त दवाएं
ड्रग्स एक्ट में होगा संशोधन
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जल्द ही लगभग 100 करोड़ रुपये की दवाओं की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस टेंडर में केवल प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त दवा निर्माता कंपनियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दवाओं की खरीद सीधे दवा निर्माता कंपनियों से की जाएगी, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए गुणवत्तायुक्त दवाएं सबसे अहम आधार हैं।
ये भी पढ़ें : HP Cabinet Decisions: पेट्रोल/डीजल पर अनाथ-विधवा सेस से लेकर जियोथर्मल नीति तक, हिमाचल कैबिनेट के 25 Big Decisions
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ड्रग्स एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा, ताकि नकली या घटिया दवाओं की आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज कराने वाले प्रत्येक मरीज को सुरक्षित और प्रभावी दवाएं मिलें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार सुधारात्मक कदम उठा रही है। लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी न रहे, इसके लिए हिमाचल में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसमें गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं और गतिविधियों की नीतियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!
उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम को भी निर्देश दिए कि जन औषधि केंद्रों और अन्य सरकारी दवा दुकानों के लिए दवाएं सीधे कंपनियों से खरीदी जाएं। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जनता का पैसा केवल जनहित और पारदर्शिता के साथ ही खर्च किया जाना चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रियंका बासु इंगटी, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, विशेष सचिव स्वास्थ्य जितेंद्र संजटा, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. गोपाल बेरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
