कालाअंब सट्टेबाजी मामला: अवैध सट्टेबाजी पर पुलिस का शिकंजा
दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब सट्टेबाजी मामला – अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए कालाअंब पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कालाअंब पुलिस ने सट्टा खिलाने की सूचना पर त्वरित कदम उठाते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह कार्रवाई नियमित गश्त और गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता मानी जा रही है। पहले मामले में पुलिस टीम ने कालाअंब क्षेत्र में सक्रिय सट्टेबाज मनोज को सट्टा गतिविधियों में संलिप्त पाया। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा पर्ची और 900 रुपये नकद बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें : 10वीं नेशनल रग्बी चैंपियनशिप: हिमाचल की सब जूनियर बॉयज टीम जोश और Passion के साथ ओड़िशा रवाना
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक अन्य आरोपी सतीश कुमार को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से भी सट्टा पर्ची के साथ 970 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों मामलों में कालाअंब पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आकर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने स्पष्ट किया कि कालाअंब क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और अवैध सट्टा कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।
Also Read : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय सट्टेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुहिम की सराहना की है।
