पांगी धनवास सोलर पावर प्लांट को लेकर सियासत गरमाई
श्रेय की लड़ाई में भाजपा–कांग्रेस आमने-सामने
पांगी (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र पांगी की धनवास पंचायत में स्थापित सोलर पावर प्लांट को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। परियोजना के श्रेय को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इस बीच हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के निदेशक वीर सिंह राणा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि इस सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पांगी में आयोजित हिमाचल दिवस समारोह के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि तथ्य सामने होने के बावजूद श्रेय लेने की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।
Also Read : सिरमौर में 02 दिन में 02 सड़क हादसे, अलग-अलग दुर्घटनाओं में 02 लोगों की Tragic Death
वीर सिंह राणा ने कहा कि पांगी जैसे दुर्गम और जनजातीय क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट का निर्माण स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत है। ऐसे विकास कार्यों को राजनीतिक रंग देने के बजाय इनके माध्यम से लोगों को मिलने वाले लाभ पर चर्चा होनी चाहिए।
दूसरी ओर भाजपा की ओर से भी इस परियोजना को लेकर अपने दावे किए जा रहे हैं और इसे भाजपा सरकार की पहल बताया जा रहा है। दोनों दलों के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है।
Also Join : अपने क्षेत्र की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को join करें 👉 CLICK HERE
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से जुड़ी परियोजनाओं पर राजनीति से अधिक ज़रूरी यह है कि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुँचे। फिलहाल धनवास सोलर पावर प्लांट एक विकास परियोजना के साथ-साथ राजनीतिक श्रेय की जंग का केंद्र बन गया है।
