सिरमौर में हो रहे सड़क हादसे बने चिंता का विषय
दो दिन में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बीते दो दिनों के भीतर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इन घटनाओं ने एक बार फिर तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी को उजागर किया है।
पहला मामला शिलाई थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार की शाम निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई के समीप एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। पुलिस को दिए बयान में मामराज पुत्र सुरत सिंह, निवासी गांव रिठोग ने बताया कि जब वो दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे रघु बीर सिंह, निवासी गांव जगला, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार, लापरवाही और गलत दिशा में वाहन चलाना पाया गया है।
दूसरी घटना नाहन थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार को हरिद्वार से शिमला जा रही एक एचआरटीसी की बस को एक मोटरसाइकिल सवार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। सब्जी मंडी कांशीवाला के पास संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े पशुओं से टकरा गई। इस सड़क हादसे में अमन, निवासी पीपलवाला विक्रमबाग की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों की जांच जारी है।
Also Read : बैंकिंग और बीमा से संबंधित सेवाओं की जानकारी।
सिरमौर में हो रहे सड़क हादसे यह संकेत देते हैं कि सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्ती व जागरूकता की आवश्यकता है। प्रशासन और आम नागरिकों दोनों को यातायात नियमों का पालन कर ऐसे हादसों पर अंकुश लगाने की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे।
