Table of Contents
त्रिलोकपुर शिव मंदिर ताल में नौकायन सेवा का शुभारंभ
विधायक अजय सोलंकी ने किया उद्घाटन, गौशाला व पशु चिकित्सालय का किया शिलान्यास
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को त्रिलोकपुर स्थित शिव मंदिर ताल में नौकायन सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि इस सेवा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मंदिर न्यास, प्रशासन और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
नौकायन सेवा के शुभारंभ से त्रिलोकपुर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक नया आकर्षण मिलेगा। नौकायन के लिए प्रति व्यक्ति 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें आधे घंटे तक नौकायन की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे होने वाली आय का 50 प्रतिशत हिस्सा मंदिर न्यास को तथा शेष 50 प्रतिशत नौकायन ठेकेदार को मिलेगा।
विकास योजनाओं का भी शिलान्यास
समारोह के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने त्रिलोकपुर में प्रस्तावित अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। इनमें माता बालासुंदरी गौशाला का निर्माण प्रमुख है, जिस पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त लगभग 30 लाख रुपये की लागत से पशु चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लावारिस पशुओं की समस्या के समाधान में मदद मिलेगी।
शिव मंदिर ताल बनेगा मनोरंजन उद्यान
विधायक अजय सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि त्रिलोकपुर को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। शिव मंदिर ताल क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसे मनोरंजन उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर 30 से 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था के साथ-साथ मनोरंजन का भी अवसर मिलेगा।
विधायक ने लिया नौकायन का आनंद
कार्यक्रम के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने स्वयं शिव मंदिर तालाब में नौकायन कर इस सेवा का अनुभव भी लिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी आकर्षण मिलेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी।
त्रिलोकपुर को बनाया जा रहा समग्र पर्यटन केंद्र
मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि त्रिलोकपुर शक्तिपीठ को केवल धार्मिक स्थल तक सीमित न रखते हुए इसे एक समग्र धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर में शिव मंदिर के साथ संग्रहालय भी स्थापित है और आने वाले समय में जलपान गृह की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह, हरीश शर्मा, सुषमा कश्यप, गोपाल शर्मा, सोमनाथ भाटिया, मंदिर न्यास के पुश्तैनी भक्त राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू, पवन भारद्वाज, प्रिया तोमर, अंकित कुमार, चमन लाल सहित अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
