जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आयोजित प्रतियोगिता में सांस्कृतिक नृत्य से जीता निर्णायकों का दिल
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आयोजित एनसीसी कैंप के दौरान आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली त्रिलोकपुर स्कूल की छात्राओं कनिष्का, दीपिका, ज्योति और खुशी ने पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए अपनी कला, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट परिचय दिया।
छात्राओं की सटीक तालमेल, भावपूर्ण मुद्राओं और आकर्षक मंच प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों बल्कि निर्णायक मंडल को भी प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि को छात्राओं की निरंतर अभ्यास, एनसीसी प्रशिक्षण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल माना जा रहा है।
Also Read : Aaj Ka Rashifal 17 January 2026: धन लाभ और Career Growth के योग, जानें सभी 12 राशियों का हाल
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रधान पवन भारद्वाज ने कहा कि छात्राओं की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दिल्ली के समाजसेवी ने त्रिलोकपुर स्कूल में जूते किए वितरित
त्रिलोकपुर स्कूल के विद्यार्थियों को दिल्ली के एक समाजसेवी अनिमेष जैन ने जूते वितरित किए। इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य प्रिया तोमर एवं समस्त स्टाफ ने उक्त समाजसेवी का धन्यवाद किया है।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान पवन भारद्वाज, विवेक चौहान, कमलेश, सपना, जीत सिंह, मंजू रानी, प्रदीप कुमार और दीपिका भी उपस्थित रहे।
