मुख्यमंत्री ने नौहराधार अग्निकांड पर जताया शोक, प्रशासन को राहत के निर्देश
शिमला/नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुई दर्दनाक आगजनी की घटना पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में बीती रात लगी भीषण आग में छह लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक हादसे को अत्यंत दुःखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं हर संभव सहायता प्रदान की जाए। साथ ही घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुई इस आगजनी की घटना के कारणों की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने प्रशासन से मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब करने के संकेत दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। यह प्रेस नोट राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है, जिसमें पीड़ितों के प्रति संवेदना और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया है।
