सिरमौर भीषण अग्निकांड: नौहराधार की ग्राम पंचायत घडुरी में हुए भीषण आगजनी हादसे में 6 लोगों की मौत
जिंदा जलने वालों में 3 व्यस्क और 3 बच्चे शामिल
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर भीषण अग्निकांड: सिरमौर के नौहराधार की घंडूरी पंचायत के गांव तलांगना में बुधवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें तीन व्यस्क और तीन बच्चे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि पीड़ित परिवार के सोये हुए सदस्यों को सम्भलने का मौका भी नहीं मिला और आग की लपटों में छह लोग जिंदा जल गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। इस हादसे में भीम सिंह, मीन सिंह और विजय सिंह के घर जलकर खाक हो गए, वहीं इंद्रा देवी पत्नी स्व. यशवंत सिंह का घर भी जल गया।
Also Read : पांवटा साहिब के पुरुवाला में 210 नशीले कैप्सूल बरामद | Big Action By Police
पुलिस के मुताबिक इस दर्दनाक अग्निकांड में इंद्रा देवी की दो बेटियां, उनके तीन बच्चे और एक दामाद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा दामाद इस अग्निकांड में घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए सीएचसी नौहराधार में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की शिनाख्त नरेश कुमार (50) पुत्र दुर्गा राम, निवासी टपरौली, नौहराधार, तृप्ता (44) पत्नी नरेश कुमार, कविता (36) पत्नी लोकेन्द्र, निवासी गांव कुमड़ा जिकनीपुल, नेरवा, कृतिका एवं सारिका (13) पुत्री लोकेन्द्र और कार्तिक (3) पुत्र लोकेन्द्र के तौर पर हुई है।
इंद्रा देवी के घायल दामाद लोकेन्द्र ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वो माघी पर्व के उपलक्ष्य में गांव तलांगना में अपनी ससुराल पत्नी और बच्चों के साथ आया था। इनके अलावा उसकी साली और साढ़ू भी आए हुए थे। 14 जनवरी बुधवार की रात 11:00 बजे वो सभी लोग खाना खा कर सो गए।
मध्यरात्रि करीब 3:00 बजे कमरे में अचानक धुआँ फैल गया। इसी बीच रसोईघर में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते घर को आग की लपटों ने घेर लिया। इसके अलावा इंद्रा देवी की पशुशाला भी इस हादसे में जलकर राख हो गई, जिसमें दो गाय और एक बछड़ा भी जिंदा जल गए।
इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य का जायजा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
