उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जारी किया शुद्धिपत्र
विभिन्न तहसीलों में मेलों व त्योहारों पर रहेगा स्थानीय अवकाश
नाहन (सिरमौर), 14 जनवरी 2026:. जिला सिरमौर में वर्ष 2026 के दौरान आयोजित होने वाले प्रमुख मेलों व त्योहारों के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को लेकर उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने शुद्धिपत्र जारी किया है। इस शुद्धिपत्र में विभिन्न तहसीलों व उप-तहसीलों के लिए स्थानीय अवकाश की संशोधित तिथियों की जानकारी दी गई है, ताकि आम जनता और सरकारी कार्यालयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त के अनुसार उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत तहसील राजगढ़ व उप तहसील नौहरी में श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला के अवसर पर पहले घोषित 13 अप्रैल के बजाय अब 16 अप्रैल 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
Also read : सिरमौर में एक ही दिन में 03 सड़क हादसे, ट्रक और कार की लापरवाही से बाइक सवार घायल
जारी सूची के मुताबिक तहसील नाहन में त्रिलोकपुर मेला चैत्र के उपलक्ष्य में 25 मार्च 2026 तथा श्री रेणुका जी मेला के अवसर पर 20 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह श्री रेणुका जी मेला के चलते तहसील ददाहू में 19 व 20 नवंबर को अवकाश रहेगा, जबकि तहसील संगड़ाह, तहसील नौहराधार और उप तहसील हरिपुरधार में 21 व 23 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश होगा।
तहसील पांवटा साहिब व उप तहसील माजरा में होला-मोहल्ला के अवसर पर 5 मार्च तथा शरद उत्सव पर 27 अक्तूबर 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। तहसील कमरऊ में माघी त्योहार के लिए 12 जनवरी और श्री रेणुका जी मेला के अवसर पर 20 नवंबर 2026 को अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा तहसील शिलाई व उप तहसील रोनहाट में माघी त्योहार पर 12 जनवरी तथा बूढ़ी दिवाली के अवसर पर 9 दिसंबर 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। तहसील राजगढ़ व उप तहसील नौहरी में बैसाखी मेला के लिए 16 अप्रैल तथा श्री रेणुका जी मेला पर 20 नवंबर 2026 को अवकाश रहेगा।
वहीं तहसील पच्छाद व उप तहसील नारग में वामन द्वादशी मेला के अवसर पर 23 सितंबर और श्री रेणुका जी मेला हेतु 20 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह संशोधित सूची जिले की सभी संबंधित तहसीलों व उप तहसीलों में लागू होगी और इसका उद्देश्य मेलों व धार्मिक आयोजनों के दौरान स्थानीय स्तर पर सुचारु व्यवस्था बनाए रखना है।
