Table of Contents
एक दिन में सिरमौर में 3 सड़क हादसे, पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज किए मामले
पांवटा साहिब/नाहन (सिरमौर)। जिले में 13 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों के मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये हादसे पुरुवाला, नाहन और पांवटा साहिब थाना क्षेत्रों में सामने आए हैं।
पुरुवाला क्षेत्र में ट्रक नदी में पलटा
पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत बांगरण के पास गिरी नदी में ट्रक/ट्राला पलटने से जुड़ा है। इस हादसे में राकेश कुमार घायल हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि ट्राला चालक रामु द्वारा लापरवाही से वाहन चलाए जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
इस संबंध में थाना पुरुवाला में धारा 281, 125(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
नाहन में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल
दूसरा मामला नाहन थाना क्षेत्र का है, जो सोनाली पत्नी अंकित कुमार के बयान पर दर्ज किया गया। बयान के अनुसार 13 जनवरी को वह अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थीं। कार्मल स्कूल से आगे नाहन की ओर एक सफेद रंग की कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार का नंबर PB-11-CA-6786 बताया गया है, जिसे दर्शन गखड चला रहा था।
पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 281, 125(a) BNS और 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पांवटा साहिब में थार की टक्कर से बाइक सवार घायल
तीसरा सड़क हादसा पांवटा साहिब क्षेत्र में हुआ। यह मामला अंकुश पाल पुत्र शिव कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को एक थार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
Also read : चंबा के रेटा गांव में एक फर्जी डॉक्टर बेनक़ाब, एक्सपायरी इंजेक्शन से इलाज करते पकड़ा
थार का नंबर HP-17G-5295 है और वाहन चालक का नाम बलविन्दर सिंह बताया गया है।
इस मामले में थाना पांवटा साहिब में धारा 281, 125(a) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि तीनों मामलों में जांच प्रक्रिया जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
