हिमाचल रग्बी टीम भुवनेश्वर रवाना, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
नाहन/पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम इंडियन फुटबॉल रग्बी के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर (उड़ीसा) रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। टीम की रवानगी द स्पाइस होटल ग्राउंड, सैलाकुई (देहरादून) से हुई, जहां खिलाड़ियों को शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ विदा किया गया।
टीम को रवाना करते हुए ज्योति शास्त्री और धर्मेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टीम कोच, मैनेजर सुधीर कुमार और रूबी चौधरी को भी शुभकामनाएं दी गईं।
हिमाचल प्रदेश रग्बी टीम में दीपिका (कोटड़ी व्यास, सिरमौर) को कप्तान और चक्षु को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम स्क्वाड में इसप्रीत कौर (पांवटा, सिरमौर), मानवी शर्मा (शिमला), नक्षत्रा, रितिका, दिव्यांशी, श्वेता (सिरमौर), समायारा (शिमला), इक्षिता, प्रिया और पायल (पांवटा) शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सूद, सचिव विशाल शरीन, पंकज प्रभाकर सहित सभी सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर टीम को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम भुवनेश्वर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
Also Read : हिमाचल प्रदेश खेल एवं युवा सेवा से जुड़े मामले, योजनाएं और अन्य विवरण!!
इस दौरान एसोसिएशन की ओर से तिरुपति ग्रुप ऑफ कंपनी के फाउंडर और द स्पाइस होटल के ऑनर श्री अरुण गोयल का विशेष आभार व्यक्त किया गया। एसोसिएशन ने बताया कि श्री अरुण गोयल द्वारा टीम के लिए रहने, खाने और खेल किट की बेहतरीन व्यवस्था की गई, जिसके लिए उनका विशेष धन्यवाद किया गया।
सी-ऑफ सेरेमनी के अवसर पर ज्योति और रियांस द्वारा दोनों टीमों के लिए रिफ्रेशमेंट की घोषणा भी की गई। टीम के कोच एवं कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार और धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि 6 से 12 आयु वर्ग के बॉयज और गर्ल्स दोनों टीमों का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल की बारीकियां सीखीं। यह प्रशिक्षण कोच संदीप कुमार, सुधीर कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट मोहिनी मेहरा और मैनेजर रूबी चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, ज्योति कुमारी, सुधीर कुमार, रूबी, रियांश, नवप्रीत, मोहिनी मेहरा सहित स्पाइस होटल के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
