हिमाचल में तकनीकी शिक्षा पर बड़ा फैसला: डोडरा-क्वार-देहा आईटीआई डी-नोटिफाई, 51 पदों का उन्मूलन
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला जिले के दूरदराज क्षेत्रों में संचालित दो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों डोडरा-क्वार-देहा आईटीआई डी-नोटिफाई करने का अहम निर्णय लिया है। शून्य दाखिले की स्थिति को देखते हुए आईटीआई डोडरा-क्वार और आईटीआई देहा को तत्काल प्रभाव से डी-नोटिफाई कर दिया गया है। इसके साथ ही इन दोनों संस्थानों में स्वीकृत व सृजित सभी पदों को समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में सचिव तकनीकी शिक्षा कदम संदीप बसंत की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। आदेशों के अनुसार आईटीआई डोडरा-क्वार में 26 और आईटीआई देहा में 25 पद समाप्त किए गए हैं। इस तरह कुल 51 पदों का उन्मूलन किया गया है।
डोडरा-क्वार आईटीआई में प्रिंसिपल, ग्रुप इंस्ट्रक्टर सहित विभिन्न ट्रेडों के इंस्ट्रक्टर—जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सिलाई प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ड्राइंग, गणित और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल—के पद समाप्त किए गए हैं। इसके अलावा क्लर्क, वर्कशॉप अटेंडेंट, स्टोर अटेंडेंट, चौकीदार, चपरासी, माली और स्वीपर (आउटसोर्सिंग) जैसे पद भी खत्म कर दिए गए हैं।
वहीं, देहा आईटीआई में भी प्रिंसिपल सहित ग्रुप इंस्ट्रक्टर, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), फिटर, सर्वेयर, इंजीनियरिंग ड्राइंग, गणित और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल इंस्ट्रक्टर के पद समाप्त किए गए हैं। साथ ही कंप्यूटर-आईटी लैब इंस्ट्रक्टर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), वर्कशॉप असिस्टेंट, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पद भी निरस्त कर दिए गए हैं।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में डोडरा-क्वार या देहा क्षेत्र से कोई इच्छुक विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करता है, तो उसे प्रदेश के अन्य सरकारी आईटीआई संस्थानों में हॉस्टल सुविधा के साथ दाखिला देने पर विचार किया जाएगा, ताकि छात्रों की तकनीकी शिक्षा बाधित न हो।
