चालक की लापरवाही बनी हादसे का कारण, Mandi Bus Accident अपडेट
(मंडी) Mandi Bus Accident: सोमवार को मंडी जिले के चरखड़ी क्षेत्र में सुबह करीब 8:00 बजे हुए सड़क हादसे को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। उक्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी तथ्यों की जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक चरखड़ी स्थित बस अड्डे पर खड़ी निजी बस को चालक ने स्टार्ट करके छोड़ा हुआ था और खुद बस से नीचे उतरा हुआ था। बस में वाइब्रेशन होने के कारण अचानक बस लुढ़क गई। इस हादसे में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन यात्री घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
Also Read : Himachal Chitta Action: चिट्टा नेटवर्क पर सरकार का Strong Action, 11 पुलिसकर्मी सेवा से किए बाहर
मृतक बुजुर्ग महिला की शिनाख्त कलावती पत्नी ओमप्रकाश, निवासी चरखड़ी, जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों में गीता देवी (31) पत्नी खूब राम और उनका 11 वर्षीय बेटा अक्षत, निवासी कुठेड़ा, चरखड़ी और कृष्णा देवी (55) पत्नी मान सिंह निवासी बाढू, तहसील निहरी, मंडी शामिल हैं। इनमें गीता देवी और उसके बेटे अक्षत को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
निहरी की तहसीलदार नीलम ने मृतक महिला के परिजनों को 25000 रूपये की फ़ौरी राहत दी है। गंभीर रूप से घायल दोनों माँ – बेटे को पांच – पांच हजार रूपये और एक अन्य घायल को तीन हजार रूपये की फ़ौरी राहत दी गई है।
सुंदरनगर के डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आ रही है। सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो जाएगा।
Mandi Bus Accident एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों और चालक की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
