रजत पदक विजेता मनीषा का कोटड़ी व्यास में जोरदार स्वागत
कोच धर्मेन्द्र चौधरी का भी स्वागत, विधायक सुखराम चौधरी ने किया सम्मानित
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के कोटड़ी व्यास की रजत पदक विजेता मनीषा और कोच धर्मेंद्र चौधरी का चित्तौड़गढ़, राजस्थान से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पुष्पगुच्छ और ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उपप्रधान दिनेश चौधरी, देवराज, सुखविंद्र, एसएमसी पदाधिकारी और स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Big Job Opportunity: नाहन रोजगार कार्यालय में 14 जनवरी को कैंपस साक्षात्कार, 14 पदों पर होगी भर्ती
चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों ने मनीषा की कप्तानी और कोच एवं चीफ द मिशन धर्मेन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को ये उपलब्धि दिलाई है। एक अन्य कोच स्नेह लता भी बधाई की पात्र हैं, जिनके मार्गदर्शन में फाइनल मुकाबले में कोटड़ी व्यास टीम ने राजस्थान टीम को कड़ी टक्कर दी।
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि कोटड़ी व्यास स्कूल के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए ये उपलब्धि बड़े गर्व की बात है। उन्होंने अभिभावकों, अध्यापकों और क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वहीं, खिलाड़ी छात्रा रजत पदक विजेता मनीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय आपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
इस अवसर पर मानसिंह, सुमन, सर्वजीत कौर, मुलखराज, राजकुमार, भुवनेश, मीरा, दीप कुमार, संजय, चतर चौहान, शशि गुप्ता, किरण कपूर, ज्योति, राकेश, बलदेव और हंसराज भी उपस्थित रहे।
