चंबा मेडिकल कॉलेज में अनुशासनात्मक कार्रवाई
240 एमबीबीएस प्रशिक्षु एक सप्ताह के लिए सस्पेंड
चंबा। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में परीक्षा के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। वर्ष 2021 और 2025 बैच के कुल 240 प्रशिक्षुओं को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में आयोजित आंतरिक परीक्षाओं के समय ये प्रशिक्षु बिना अनुमति अवकाश पर चले गए थे। मामला अनुशासन समिति के संज्ञान में आने के बाद समिति ने अपनी सिफारिशें कॉलेज प्रबंधन को सौंपीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
Also Read : हरिपुरधार बस हादसे के बाद हिमाचल पुलिस मुख्यालय सख्त, नियम तोड़ने पर ड्राइवर-कंडक्टर पर FIR | Big Update
कार्रवाई केवल प्रशिक्षुओं तक सीमित नहीं रही। कॉलेज प्रशासन ने क्लास रिप्रेजेंटेटिव और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव को भी निलंबित कर दिया है। साथ ही छात्र संघ को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है। निलंबित प्रतिनिधि आगामी चार वर्षों तक छात्र संघ के किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।
इसके अलावा 2021 बैच के एमबीबीएस प्रशिक्षु अब खेलकूद और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं 2025 बैच पर और अधिक सख्ती दिखाते हुए उन्हें वर्ष 2028 तक किसी भी गतिविधि में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है।
Also Read : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
कॉलेज सूत्रों के अनुसार 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चली इन परीक्षाओं में 2021 बैच के प्रशिक्षु बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहे थे। भले ही ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय स्तर की न हों, लेकिन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के दिशा-निर्देशों के तहत इन्हें देना सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है। इसी तरह 2025 बैच के 120 प्रशिक्षु भी परीक्षा अवधि के दौरान छुट्टी पर चले गए थे।
मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने पुष्टि करते हुए बताया कि अनुशासन समिति की अनुशंसा के बाद ही यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। कॉलेज प्रशासन का उद्देश्य भविष्य में ऐसी अनुशासनहीनता को रोकना है।
