Table of Contents
प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत – हर्षवर्धन
उद्योग मंत्री ने नाहन में किया आईसीयू वेंटीलेटर का शुभारंभ
नाहन (सिरमौर) | Health News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में मैसर्ज सन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर के तहत आईसीयू वेंटीलेटर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के 4 चिकित्सा महाविद्यालयों नाहन, चंबा, हमीरपुर और नेरचौक में नए विषयों में एमडी और एमएस पाठ्यक्रम आरम्भ किए जाएंगे। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। इसके अतिरिक्त सभी मेडिकल कॉलेजों में उच्च तकनीक से युक्त स्टेट ऑफ द आर्ट आईसीयू स्थापित किए जाएगें।
1000 रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति | Health News
उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सहायता के लिए एक हजार रोगी मित्र नियुक्त किए जाएंगे। वर्तमान में नाहन मेडिकल कॉलेज में 103 चिकित्सक, 109 नर्सेँ तथा 41 पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है। इस चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिदिन 1200 के करीब मरीजों की ओपीडी में जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में विभिन्न श्रेणियों के 46 पद भरे गए हैं।
Also Read : जानें आज का दैनिक जनवार्ता राशिफल: 12 राशियों का शुभ – अशुभ समय, बड़ी सफलता और अवसर
नाहन मेडिकल कॉलेज विस्तारीकरण के लिए कमेटी गठित | Health News
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज विस्तारीकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो इस संस्थान के बेहतर विस्तार की संभावनाएं तलाशेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों एवं नर्सों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मांग है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। इसके तहत नालागढ़ में मेडिकल डिवाईस पार्क और ऊना में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां दवा निर्माण के लिए कच्चा माल तैयार होगा ताकि देश और प्रदेश दवाईयों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।
Also Read : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं और गतिविधियों की नीतियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!
Health News: उद्योग मंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत और सम्मान
पडॉ. यशवंत सिंह परमार चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. संगीत ढिल्लों ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया।उन्होंने तथा संयुक्त निदेशक कपिल तोमर ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मैसर्ज सन फार्मा के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट डॉ. एएच खान, महाप्रबंधक नरेन्द्र आहूजा और रजनीश आंगरा को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं पदाधिकारी
इस अवसर पर अध्यक्ष एपीएमसी सीता राम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेणु चौहान, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब नाहन नरेन्द्र तोमर, जीएम डीआईसी नाहन रचित शर्मा, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षु डॉक्टर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
