HP News: मारपीट के आरोपी आईजीएमसी के डॉ. राघव निरूला की बर्खास्तगी रद्द
शिमला (HP News): हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी शिमला में कार्यरत पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉ. राघव निरूला के बर्खास्तगी आदेशों को रद्द कर दिया है। सरकार ने यह फैसला विभागीय जांच समिति की सिफारिशों के बाद लिया है। स्वास्थ्य सचिव प्रियंका बासू की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है। डॉ. राघव को मरीज के साथ हुए विवाद के बाद नौकरी से बर्खास्त किया गया था।
जानकारी के मुताबिक बर्खास्तगी रद्द आदेश में कहा गया है कि डॉ. राघव को भविष्य में पेशेवर आचरण, अनुशासन और चिकित्सा नैतिकता के मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोहराई गई, तो नियमों के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also read : माजरा के सैनवाला क्षेत्र में एनएच -07 पर सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की Tragic Death
विदित हो कि 22 दिसंबर 2025 को पुरुष पल्मोनरी वार्ड में मरीज अर्जुन और डॉ. राघव में हाथापाई हुई थी। जांच के आधार पर डॉ. राघव को उसी दिन निलंबित कर दिया गया था और बाद में सेवाएं समाप्त कर दी थीं। इस प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी।
समिति ने 2 जनवरी 2026 को रिपोर्ट सरकार को सौंपी। जांच समिति ने जांच रिपोर्ट में बताया कि यह घटना दोनों पक्षों की गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया का परिणाम थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि डॉ. राघव के खिलाफ इससे पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं थी। लिहाजा, डॉ. राघव ने समिति के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी। समिति की सिफारिशों के बाद ही सक्षम प्राधिकारी ने बर्खास्तगी आदेश रद्द करने का निर्णय लिया।
