पुलिस थाना माजरा के तहत सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा के तहत सैनवाला एनएच 07 पर सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जहां एक स्कूटी सवार ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार की गिरने से मौत हो गई। बहरहाल,पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है।
मृतक की पहचान बलवीर सिह पुत्र स्व. बालकिशन, निवासी गांव व डा. कोलर, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। मृतक हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का जवान था, जोकि पुलिस थाना माजरा में तैनात था।
Also Read : सिरमौर बस हादसा: हरिपुरधार के समीप Tragic Bus Accident में अब तक 14 लोगों की मौत, 52 लोग घायल Updated
लिहाजा, रणवीर सिंह पुत्र लाल सिह निवासी, गांव व डा. कोलर तह. पांवटा साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब वह अपनी गाडी से जा रहा था, तभी एक स्कूटी सवार ने उसके आगे चल रहे मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे बलवीर सिह की मृत्यु हो गई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक सुखविन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी गांव रामपुर बंजारण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत हुई है। इस मामले में जाँच की जा रही है।
