जिला सिरमौर पुलिस थाना माजरा में चिट्टा/स्मैक का केस दर्ज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की टीम ने में एक व्यक्ति को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान सुल्तान पुत्र याहिया खान, निवासी गांव रामपुर बंजारन, डा. धौलाकुआं, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा की टीम नया गांव माजरा में प्रिंटिंग प्रैस के पास गश्त पर थी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।
Also Read : सिरमौर बस हादसा: हरिपुरधार के समीप Tragic Bus Accident में अब तक 12 लोगों की मौत, कई घायल
बहरहाल, पुलिस थाना माजरा में आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने नोटिस पर रिहा किया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
