Table of Contents
सिरमौर बस हादसा: सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त
14 लोगों की मौत; राहत व बचाव कार्य जारी
नाहन (सिरमौर बस हादसा): सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोग घायल हुए हैं। मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को घटनास्थल से निकाल कर अस्पतालों में पहुँचाया जा रहा है।
सिरमौर बस हादसा : कुपवी से शिमला जा रही थी निजी बस
बताया जा रहा है कि निजी बस कुपवी से शिमला जा रही थी, जोकि हरिपुरधार – नौहराधार सड़क पर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद मौके पर चीखों पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
ये भी देखें – Video : सिरमौर बस हादसा: हरिपुरधार के समीप एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त! अब तक 12 मौतों की सूचना, कई घायल
सिरमौर बस हादसा: हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत की सूचना
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और वो घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि बस में पहले 30-35 लोग सवार बताये गए थे, लेकिन प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बस में 66 लोग सवार थे। इनमें से 14 लोगों की मौत हुई है और 52 लोग घायल हुए हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
सिरमौर बस हादसा: जिला प्रशासन घटनास्थल की ओर रवाना
हरिपुरधार के समीप हुए इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा और पुलिस अधीक्षक सिरमौर घटनास्थल की ओर निकल गए। इस बीच दोनों वरिष्ठ अधिकारी बचाव और राहत कार्यों की अपडेट लेते रहे। पुलिस और दूसरी बचाव टीमें घायलों को निकालने की कोशिश में जुटी रहीं।
सिरमौर बस हादसा: सीएम सुक्खू ने बस हादसे पर जताया दुःख
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच और घायलों के उपचार के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सांसद सुरेश कश्यप ने भी घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उद्योगमंत्री हर्षवर्धन पहुंचे नाहन मेडिकल कॉलेज
हरिपुरधार बस हादसे में घायल लोगों का कुशल शेम पूछने के लिए हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पूछा।
