Table of Contents
कालाअंब हत्या मामला: कालाअंब में सिरमौर के मजदूर युवकों की पिटाई और एक युवक की मौत मानवता को शर्मसार करने वाली साजिश : सीटू
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब हत्या मामला: हरियाणा के कालाअंब क्षेत्र में जिला सिरमौर के तीन मजदूर युवकों के साथ हुई बर्बर मारपीट और बाद में एक युवक की मौत के मामले को लेकर मजदूर संगठन सीटू सिरमौर इकाई, हिमाचल किसान सभा और अन्य संगठनों ने वीरवार को नारायणगढ़ पुलिस थाना के बाहर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।
सीटू सिरमौर इकाई नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात
सीटू नेताओं ने बताया कि बीती 2 जनवरी को कालाअंब की शिवालिक कॉलोनी में जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के तीन मजदूर युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस दौरान गंभीर रूप से घायल लखनपाल उर्फ लकी को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीटू ने इस घटना को सुनियोजित साजिश और सामाजिक उत्पीड़न का जघन्य अपराध करार दिया है।
Also read : Sirmaur News: कालाअंब के गत्ता-पेटी उद्योग में मशीन की चपेट में आने से 01 कामगार की Tragic Death
नारायणगढ़ पहुंचे सिरमौर के कई संगठन, न्याय की मांग की

नारायणगढ़ के नेताजी सुभाष चौक से पुलिस थाना तक करीब 150 लोगों ने रोष मार्च निकाला। इस दौरान सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष सतपाल मान व इंद्रजीत सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल 6 जनवरी को पीड़ित परिवारों से मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपियों की ओर से फोन पर धमकियां दी गईं और युवकों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग भी की गई।
कालाअंब हत्या मामला: पांच से सात लोगों द्वारा मारपीट का आरोप
परिजनों के अनुसार आरोपी साहिल शर्मा, सुनील शर्मा सहित पांच से सात लोगों ने मिलकर युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान पीड़ितों को जबरन आपत्तिजनक सामग्री खिलाई गई, जिससे इस अपराध की घृणित और साजिशन प्रकृति उजागर होती है।
Also watch : VIDEO कालाअंब हत्या मामले में CITU सहित अन्य संगठनों का रोष प्रदर्शन
कालाअंब हत्या मामला: अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ने पकड़ा जोर
सीटू नेताओं ने आरोप लगाया कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद नारायणगढ़ थाने में मामला कमजोर धाराओं में दर्ज किया गया, जो न्याय प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है। संगठन और पीड़ित परिवारों ने मांग की है कि मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, निष्पक्ष व तेज जांच तथा पीड़ित परिवारों और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
नाहन में पुलिस अधीक्षक सिरमौर से भी की मुलाक़ात
इससे पहले सीटू, किसान सभा और महिला मंडल के पदाधिकारियों सहित पीड़ित परिजन नाहन में पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी से भी मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। सीटू ने स्पष्ट किया कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ संगठन चुप नहीं बैठेगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।
कालाअंब हत्या मामला: एट्रोसिटी एक्ट को भी किया गया शामिल
उधर, नारायणगढ़ पुलिस थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों और संगठनों द्वारा जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट भी शामिल किया गया है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
