Table of Contents
दो सप्ताह पूर्व मशीन पर काम करते समय हुआ था हादसा | Sirmaur News
नाहन (Sirmaur News): जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दर्दनाक हादसे में घायल कामगार की मौत हो गई। कालाअंब पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालाअंब स्थित गत्ता-पेटी उद्योग हिमाचल पैकर्स में दो सप्ताह पूर्व काम के दौरान एक कामगार अचानक मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी बाजू कट गई थी। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां दो दिन पूर्व उसकी मौत हो गई।
मृतक की हुई शिनाख्त
मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर न्योली बासा, तहसील सरीला, जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
Sirmaur News: मृतक के परिजनों ने उद्योग प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने उद्योग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जो औद्योगिक सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।
Also Read : Himachal News: हरियाणा में हिमाचल के युवक के साथ क्रूरता | फाइनेंसरों ने नंगा कर पीटा, 8 पर केस दर्ज
कालाअंब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिन्त सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं।
