Table of Contents
Himachal News: हरियाणा में हिमाचल के युवक के साथ क्रूरता, फाइनेंसरों ने नग्न कर पीटा
शरीर पर पड़े जख्म बयां कर रहे हैं अमानवीय बर्बरता
कांगड़ा। (Himachal News): हरियाणा से हिमाचल प्रदेश के एक युवक के साथ क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि निजी फाइनेंसरों ने लोन के नाम पर युवक को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़ित युवक के शरीर पर पड़े गहरे जख्म इस बर्बरता की भयावह कहानी खुद बयां कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नलसुआ गांव निवासी साहिल सोनी ने कुछ फाइनेंसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साहिल रेलवे वर्कशॉप में क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है। पीड़ित की शिकायत पर हरियाणा के फर्कपुर थाना पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मोगीनंद में पकड़ी अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार!
Himachal News: नग्न कर लोहे के तारों से पीटने का आरोप
पीड़ित साहिल सोनी के अनुसार, फाइनेंसरों ने उसे शराब के नशे में नग्न कर बेरहमी से पीटा। लोहे की तारों से की गई पिटाई से उसके शरीर और टांगों पर गहरे घाव बन गए। युवक का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका है।
ब्याज पर लोन देकर दस्तावेज और एटीएम कब्जे में लिए
साहिल ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2023 में पैसों की जरूरत के चलते उसके परिचित राकेश ठाकुर ने उसे विष्णु नगर स्थित अम्बे निधि लिमिटेड नामक फर्म चलाने वाले श्याम सुंदर उर्फ बॉबी से मिलवाया। बॉबी ने 5 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लोन देने की पेशकश की।
आरोप है कि लोन देने से पहले साहिल का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, खाली चेक और स्टांप पेपर अपने पास रखवा लिए गए। साहिल को एक लाख रुपये की जरूरत थी, लेकिन उसके खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। उसी दिन एक लाख से अधिक की रकम वापस ले ली गई।
Himachal News: रकम लौटाने के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
पीड़ित के मुताबिक, जनवरी से जुलाई 2023 के बीच उसके एटीएम से कई बार जबरन पैसे निकाले गए। अगस्त में फिर एक लाख रुपये खाते में डलवाए गए, जिसमें से 40 हजार रुपये कमीशन के रूप में रख लिए गए। अक्टूबर 2023 में दिल्ली की एक फर्म से लोन लेने के बाद भी फाइनेंसर के भाई ने उसके एटीएम से 95 हजार रुपये निकाल लिए।
साहिल का दावा है कि वह अब तक ब्याज सहित करीब 3 लाख 26 हजार रुपये चुका चुका है, इसके बावजूद उससे दो लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।
himachal News: घर में घुसकर मारपीट, आठ पर केस दर्ज
पीड़ित ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में उसे ऑफिस बुलाकर पीटा गया, जबकि 31 दिसंबर 2025 को आरोपी उसके घर में घुसकर मारपीट कर फरार हो गए।
फर्कपुर थाना के जांच अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि श्याम सुंदर उर्फ बॉबी समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह मामला न केवल अवैध फाइनेंस के खतरों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों को अमानवीय यातनाएं दी जा रही हैं।
