मंडी शिवरात्रि महोत्सव 2026 देव आस्था और समृद्ध संस्कृति का प्रतीक, सफल आयोजन के लिए सहयोग जरूरी – उपायुक्त
मंडी। मंडी शिवरात्रि महोत्सव 2026 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी 16 से 22 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव देव आस्था, लोक परंपराओं और जिले की समृद्ध संस्कृति का वाहक है, जिसे हर वर्ष और अधिक भव्य रूप दिया जाता है। उन्होंने सभी विभागों और समिति सदस्यों से समन्वय के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
Also Read : नाहन में संपन्न हुई अभाविप सोलन विभाग की बैठक, 02 दिवसीय बैठक में बनी आगामी कार्ययोजना
उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले देवी-देवताओं के निमंत्रण, ठहराव और स्वागत व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में देवता उप-समिति गठित की गई है। पड्डल मेला मैदान में देवताओं के लिए स्थायी और आकर्षक बैठने की व्यवस्था विकसित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान बेहतर देव-दर्शन की सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने एनएचएआई और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि पधर व तुंगल घाटी से आने वाले देव रथों के लिए निर्माणाधीन सड़कों पर विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सांस्कृतिक संध्याएं विशेष थीम पर आधारित होंगी और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड के माध्यम से मंडी शिवरात्रि महोत्सव को वैश्विक पहचान देने का प्रयास किया जाएगा।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से कला एवं साहित्य महोत्सव, शास्त्रीय नृत्य-गायन, भजन संध्या, नाटक मंचन, कवि सम्मेलन और वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पर्यटन विभाग से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।
इसके अलावा पड्डल मैदान में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियां, मंडी आर्ट फेस्टिवल, मंडी सिल्क और मंडी कलम जैसे हस्तशिल्पों का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के प्रमुख मंदिरों और भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।
उपायुक्त ने स्टॉल आवंटन, साफ-सफाई, डस्टबिन की अनिवार्य व्यवस्था, अग्निशमन और खाद्य सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। बैठक में सुरक्षा, यातायात, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और नगर सजावट पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एएसपी अभिमन्यु वर्मा, सर्वदेवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
