नाहन में संपन्न हुई अभाविप सोलन विभाग की बैठक, संगठनात्मक एवं शैक्षणिक कार्यों की बनी रणनीति
नाहन (सिरमौर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सोलन विभाग की दो दिवसीय अभाविप सोलन विभाग की बैठक का आयोजन 3 एवं 4 जनवरी 2026 को हिन्दू आश्रम, नाहन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विभागीय बैठक का उद्देश्य पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करना तथा आगामी शैक्षणिक, संगठनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना रहा।
अभाविप सोलन विभाग की बैठक का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 को सायं 5:30 बजे विधिवत रूप से हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रदेश सह मंत्री लितेश एवं प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. हरीश गौतम ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर संगठन की भूमिका और दायित्वों पर प्रकाश डाला गया।
Also Read : जिला सिरमौर पुलिस में 02 मुख्य आरक्षी बने सहायक उप निरीक्षक, Amazing Achievement
बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. हरीश गौतम, सोलन विभाग प्रमुख डॉ. चमन ठाकुर सहित विभाग के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता, नगर एवं इकाई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अभाविप सोलन विभाग बैठक को कुल तीन सत्रों में विभाजित किया गया, जिनमें संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रथम सत्र में सदस्यता अभियान, इकाई गठन, जिला अभ्यास वर्ग, स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय एवं सामाजिक समरसता से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान पूर्व कार्यक्रमों की सफलताओं के साथ-साथ कमियों पर भी आत्ममंथन किया गया और उन्हें दूर करने हेतु ठोस सुझाव दिए गए।
द्वितीय सत्र में आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ। इसमें राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी), युवा पखवाड़ा, नगर खेलकूद प्रतियोगिताएं, रक्तदान एवं वस्त्र बैंक जैसे सामाजिक कार्य, छात्रावास सर्वेक्षण, छात्र उद्बोधन कार्यक्रम तथा तहसील एवं नगर स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
तृतीय एवं अंतिम सत्र में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं के दायित्व निर्धारण, नवीन प्रदेश कार्यालय व्यवस्था के अंतर्गत विभागीय सहभागिता तथा कार्यालयी कार्यों के सुचारु संचालन पर चर्चा हुई। अभाविप सोलन विभाग बैठक में संगठन के दीर्घकालिक लक्ष्यों को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया।
मार्गदर्शन देते हुए डॉ. हरीश गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और प्रत्येक कार्यकर्ता को वैचारिक स्पष्टता, अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कार्य करना चाहिए। वहीं डॉ. चमन ठाकुर जी ने विभागीय कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आह्वान किया।
