विद्युत उपमंडल कालाअंब के उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले घरेलू, वाणिज्यिक, अस्थायी और कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का करोड़ों रुपये का बकाया लंबित चल रहा है। बढ़ते बकाया को देखते हुए विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का अंतिम अल्टीमेटम जारी किया है।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कालाअंब ई. महेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर 71 लाख रुपये, अस्थायी उपभोक्ताओं पर 20 लाख रुपये तथा कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं पर 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है। यह बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है।
Also Read : जिला सिरमौर में पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब, जुआ व सड़क हादसे जैसे मामलों पर Big Action
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विद्युत उपमंडल कालाअंब के उपभोक्ताओं ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने लंबित बिजली बिल जमा नहीं करवाए तो उनकी विद्युत आपूर्ति बिना किसी अतिरिक्त सूचना के काट दी जाएगी। बिजली कटौती के लिए विभाग किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेगा और इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित उपभोक्ता की होगी।
विद्युत विभाग ने विद्युत उपमंडल कालाअंब क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने बकाया बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि अनावश्यक असुविधा, बिजली कटौती और संभावित कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। विभाग का कहना है कि समय पर भुगतान से ही विद्युत सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखा जा सकता है।
